क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जेलों में फैलते भ्रष्टाचार और ड्रग्स नेटवर्क के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। राज्य सरकार ने 25 जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें 3 डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, 2 असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट समेत विभिन्न जेलों से जुड़े अधिकारी शामिल हैं।
सरकार को इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, लापरवाही और जेल के भीतर नशे के नेटवर्क को बढ़ावा देने की शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही में हुई जांचों में आरोप सही पाए गए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट किया है कि ड्रग्स के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई जेल विभाग में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

