क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स और मुक्तसर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में तीन भगोड़े गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौरव कुमार उर्फ बिल्ला, विकासदीप सिंह और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 174 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल (.32 बोर) और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस कार्रवाई की जानकारी साझा की।
पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी विरोधी गैंग पर हमला करने की योजना बना रहे थे। गौरव उर्फ बिल्ला पर थाना सिटी मलोट में दर्ज एक मामले में भगोड़े होने का आरोप है, जबकि अन्य दो आरोपी थाना सिटी श्री मुक्तसर साहिब के मामलों में वांछित थे। आरोपियों के खिलाफ BNS और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस जल्द ही इस मामले से जुड़ी और जानकारी साझा करेगी।