क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :पंजाब के पटियाला जेल में हिरासत में लिए गए 150 किसानों में से 132 को सोमवार देर रात रिहा कर दिया गया। पंजाब सरकार ने पहले ही किसानों की जल्द रिहाई का आश्वासन दिया था। ये किसान 19 मार्च को खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लेकर नाभा की नई जिला जेल में भेजे गए थे।
जेल अधीक्षक इंद्रजीत सिंह काहलों के मुताबिक, अब जेल में सिर्फ 17 किसान हिरासत में हैं। इससे पहले, पंजाब पुलिस ने 13 महीने से बंद शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराया था, जिसके दौरान 200 किसानों को हिरासत में लिया गया था और उनके बनाए शेड बुलडोजर से तोड़ दिए गए थे।