क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: पंजाब सरकार के आदेशों पर आज 12 तहसीलदारों का तबादला किया गया है। जिन तहसीलदारों का तबादला हुआ है उनमें मनदीप सिंह, अनूदीप शर्मा, मनी महाजन (अंडर ट्रेनिंग), गुरदीप सिंह, विजय कुमार अहीर, अश्वनी कुमार, कमलजीत, जगदीपइंदर सिंह, पुनीत बांसल, सतनाम सिंह, हरमीत सिंह, मेजर सुमीत सिंह ढिल्लों (तहसीलदार अंर ट्रेनिंग) आदि शामिल हैं।




