क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज केंद्र सरकार पर हमला बोला है उन्होंने आरोप लगाया कि एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार ने पंजाब को बड़ा झटका दिया है और आजादी के लिए बलिदान देने वाले पंजाब के शहीदों और लोगों का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि इस बार यानी 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड से पंजाब की झांकी को बाहर कर दिया गया है. केंद्र से आज मिले पत्र के मुताबिक तालिका वाले राज्यों की सूची में पंजाब का नाम नहीं है. मीडिया को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने सख्त लहजे में कहा कि बीजेपी सरकार पंजाब के साथ भेदभाव कर रही है और राष्ट्रीय परेड का भी भगवाकरण करने पर तुली हुई है.
केंद्र को भेजी गई तीन अलग-अलग झांकियों का पूर्वावलोकन दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि केंद्र सरकार की चुनौती स्वीकार कर ली गई है और अब ये झांकियां 26 जनवरी को पंजाब के राज्य समारोह और अन्य स्थानों पर प्रदर्शित की जाएंगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरडीएफ को रोककर और स्वास्थ्य मिशन का पैसा रोककर पहले पंजाब को धक्का दिया गया और अब पंजाब के लोगों का मजाक उड़ाया गया है, जिन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़ी और आजादी दिलायी.