क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब विधानसभा उप चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। डेरा बाबा नानक सीट से गुरदीप सिंह रंधावा को मैदान में उतारा है। चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल को टिकट मिला है। गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को मौका मिला है। बरनाला सीट से हरिंदर सिंह धालीवाल उपचुनाव के लिए उम्मीदवार होंगे ।

Posted inPolitics
