जालंधर में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। बीती शाम वार्ड नंबर 65 के कोंग्रेसी पार्षद प्रवीण वासन और वार्ड नंबर 81 से निर्दलीय पार्षद सीमा रानी के आप में शामिल होने के बाद आज वार्ड नंबर 47 से कांग्रेस के जीते प्रत्याशी मनमीत कौर भी शामिल हो गई है। इससे अब जालंधर में आम आदमी पार्टी के मेयर बनने का रास्ता भी साफ़ होता दिखाई दे रहा है।