क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के जालंधर में किशनपुरा के पास सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मुंडन संस्कार के लिए जा रहे एक परिवार के 3 वर्षीय बच्चे त्रिपुर की एक अनियंत्रित एक्सयूवी गाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय परिवार भी बच्चे के साथ मौजूद था।
घटना के बाद एक्सयूवी चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में एक कुत्ते की भी जान चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से एक्सयूवी की पहचान कर कार को बरामद कर लिया गया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।