बिक्रम मजीठिया की Z+ सुरक्षा हटाने पर भड़के सुखबीर बादल, AAP सरकार पर रची साजिश का आरोप

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :  पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता बिक्रम मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा हटाए जाने को लेकर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने AAP सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे अकाली दल की लीडरशिप के खिलाफ “खतरनाक साजिश” करार दिया।

सुखबीर बादल ने आरोप लगाया कि AAP सरकार मजीठिया को नशे के झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रही है, उन्होंने कहा कि मजीठिया की सुरक्षा हटाने को उनकी खुद की हत्या के असफल प्रयास से जोड़कर देखा जाना चाहिए।सुखबीर बादल की तरफ से की गई पोस्ट

बादल ने दावा किया कि AAP सरकार अकाली दल के नेताओं और प्रवक्ताओं को जान से मारने की धमकियां दे रही है, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

उन्होंने साफ कहा कि अगर बिक्रम मजीठिया या किसी अकाली नेता को नुकसान हुआ तो इसके लिए भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और पंजाब के डीजीपी जिम्मेदार होंगे। अकाली दल इस मुद्दे पर अपनी अगली रणनीति बनाने में जुट गया है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment