क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के लम्मा पिंड चौक के पास एक तेज रफ्तार कैंटर हादसे का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गया और दूसरी लेन में चला गया, जिसके बाद वह फ्लाईओवर से नीचे लटक गया।
घटना के तुरंत बाद सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह ड्राइवर को कैबिन से बाहर निकाला।
आरोप है कि कैंटर चालक शराब के नशे में था। यह हादसा पीएपी चौक की ओर से आ रहे कैंटर के नियंत्रण खोने के कारण हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि चालक को सुरक्षित बचा लिया गया है।