क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल, जालंधर, : जालंधर देहात पुलिस ने हाईवे डकैती गिरोह के दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।
जानकारी देते हुए एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फिल्लौर पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने फिल्लौर के ऊँची घाटी के रहने वाले राहुल और फ़िरोज़पुर जिले के गाँव बुल्ले के रहने वाले लवप्रीत सिंह को गिरफ़्तार किया। तलाशी दौरान पुलिस ने उनके कब्ज़े में से दो चोरी किए मोबाइल फ़ोन, अपराधों में इस्तेमाल की गई एक लोहे की दातर और 900 रुपए नकदी बरामद की है।
शुरुआती जाँच में पता चला है कि दोनों नशेड़ी है और नशे की पूर्ति के लिए पहले भी कई डकैती के मामलों को अंजाम दे चुके है। फिल्लौर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जाएगी।