क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर देहात पुलिस ने यू ट्यूबर रोज़र संधू के घर ग्रेनेड अटैक के दूसरे आरोपी का भी एनकाउंटर कर दिया है। यह जालंधर देहात पुलिस का 15 घंटों में दूसरा एनकाउंटर था। पहले एनकाउंटर में रायपुर बल्लां के पास एक आरोपी को गोली लगी थी।
दूसरा एनकाउंटर आदमपुर के चुड़वाली गांव के पास हुआ, जहां आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी अमृतप्रीत पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया। एस.एस.पी. जालंधर देहात के मुताबिक अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और घायल अमृतप्रीत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

