क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :आज एस. भूपति (आईपीएस) IG प्रोविजनिंग ने नशा विरोधी अभियान के लिए एक समीक्षा बैठक का नेतृत्व किया, जिसमें गुरमीत सिंह पीपीएस, एसएसपी जालंधर देहात, श्रीमती जसरूप कौर बाठ एसपी (जांच), मनप्रीत सिंह ढिल्लों एसपी, विशेष शाखा, मनजीत कौर एसपी पीबीआई और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में विशेष अभियान “ड्रग्स पर युद्ध” (War On Drugs)पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें अब तक हुई प्रगति और भविष्य में अभियान को तेज करने की रणनीतियों पर चर्चा की गई। यह अभियान पंजाब क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी को खत्म करने के प्रयासों का हिस्सा है।
जालंधर देहात पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ नियमित कार्रवाई कर रही है। पंजाब पुलिस नशीले पदार्थों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा उसने नागरिकों से नशीले पदार्थों की तस्करी संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना देने की अपील की है।