क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर कैंट हलका इंचार्ज और आम आदमी पार्टी की नेत्री राजविंदर कौर थियाड़ा को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरपर्सन पद से हटा दिया गया है। पार्टी नेतृत्व द्वारा यह निर्णय अचानक लिया गया है। उनकी जगह अब आप नेता रमणीक सिंह लक्की रंधावा को जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

Posted inJalandhar