क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर की सिटी पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार, थाना कैंट के एस.एच.ओ. हरिंदर सिंह और सिपाही जसपाल सिंह को सस्पेंड किया गया है। यह कार्रवाई एक युवक की आत्महत्या के मामले के बाद की गई है, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि पुलिसकर्मियों ने युवक को अवैध कस्टडी में रखकर उससे रिश्वत वसूली थी। बाद में रिश्वत के पैसे लौटाने की बात भी सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीपी धनप्रीत कौर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

Posted inJalandhar
