क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल (जालंधर): जालंधर देहात पुलिस ने सोमवार सुबह शाहकोट के कोटली गजरां रेलवे स्टेशन क्षेत्र में हुए एनकाउंटर के बाद दो कुख्यात गैंगस्टरों को गिरफ्तार कर लिया। ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब आरोपी रेलवे स्टेशन की ओर नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रोकने पर पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में की गई कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय उर्फ बाजा (नूरमहल) और लखविंदर सिंह (लोहियां खास) के रूप में हुई है। दोनों से नशीली गोलियां और .32 बोर के दो हथियार बरामद हुए हैं।
SSP हरविंदर सिंह विर्क के मुताबिक, आरोपियों पर नशा तस्करी, फिरौती और हत्या की कोशिश जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। दोनों अमेरिका और यूके में बैठे गैंगस्टरों के संपर्क में थे और उनके इशारे पर फिरौती मांगते थे। मामले की जांच जारी है।