क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के एक चर्च में हुए हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल की लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद उनके शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. इस मौके पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. जिन्होंने मामले में पुलिस की कार्रवाई और लोगों की चुप्पी पर सवाल उठाए.
पीड़ित परिवार व अन्य लोगों ने बताया कि 24 जनवरी को जालंधर के एक चर्च में पादरी पर जानलेवा हमला हुआ था. जिस मामले में उन्हें अभी तक न्याय नहीं मिल सका है. कई लोगों की मौजूदगी में भी कोई इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने दावा किया है कि मृतक पादरी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
उधर, शव का पोस्टमॉर्टम कराने पहुंची जालंधर पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पादरी की मौत के बाद अब मामले में धारा 302 जोड़ दी गई है और मामले की जांच जारी है.