देर शाम पाकिस्तान की ओर से पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन के माध्यम से हमले की कोशिश की गई। जालंधर में भी इस हमले की कोशिश की खबर सामने आई है, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है।
बताया जा रहा है कि सभी ड्रोन को समय रहते ध्वस्त कर दिया गया और इस घटना में किसी प्रकार की जानी नुकसान की सूचना नहीं है।
धमाकों की आवाजें जालंधर के मंड इलाका, कैंट इलाका, सुरानुस्सी और सूर्या इंक्लेव में सुनी गईं, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके में Blackout कर दिया है।
प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। वहीं, आम नागरिकों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।