क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: बीते दिनों जालंधर के मशहूर रवि ज्वैलर्स के शोरूम में हुई लूट की खबर ने शहर में हड़कंप मच दिया था। लेकिन अब इस मामले को लेकर नया मोड़ सामने आया है दरअसल लूट की यह कहानी बिकुल झूठी निकली है।
पुलिस जाँच में इस लूट की खबर को लेकर हैरानीजनक खुलासा हुआ है। बता दे कि जालंधर में कंपनी बाग चौक के पास स्थित रवि ज्वैलर्स के मालिकों ने पुलिस को इतलाह दी थी के उनके शोरूम में पिस्टल के बल पर लुटेरों ने पांच सोने की चेन लूट ली और वहां से फरार हो गए।
माननीय पुलिस कमिश्नर जालंधर कुलदीप सिंह चहल ने वारदात को ट्रेस करने के लिए तत्काल डीसीपी जगमोहन सिंह, एसीपी निर्मल सिंह को जांच के आदेश दिए। पुलिस ने वारदात वाली जगह पर पहुंच अलग-अलग एंगल से जांच की लेकिन शोरूम में लूट को लेकर कोई भी तथ्य सामने नहीं आए।
पुलिस ने जब शिकायतकर्ता रवि ज्वैलर के बेटे राजकुमार से गहनता से पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकला । पुलिस को दिए बयान में राजकुमार ने बताया कि उसने पैसे के लिए लूट की कहानी रची थी। इसे लेकर राजकुमार ने माफी भी मांगी है।