जालंधर से बेहद दुःखद खबर सामने आई है। थाना-1 के अंतर्गत शीतल नगर में बेटे की मौत के सदमे से मां की भी मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी पुत्र राम लुभाया और उसकी मां शारदा निवासी शीतल नगर, जालंधर के रूप में हुई है।
जानकारी मुताबिक कल देर शाम प्रवेश कुमार उर्फ गग्गी घर लौट रहा था, तो कहीं गिर गया। जिससे उसके सिर पर काफी गंभीर चोट आई। युवक के सिर से खून बहता देख मां शारदा चीख पड़ी और वह भी वहां पर गिर गई। इस दौरान एकत्रित हुए लोगों ने शारदा को उठाकर घायल युवक के साथ अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

