क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख की ट्रांसफर होने के बाद आज एसएसपी गुरमीत सिंह ने जालंधर देहात पुलिस कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। इस मौके पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
देहात पुलिस के एसपी मनप्रीत सिंह, एसपी जसरूप कौर बाठ समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर एसएसपी गुरमीत सिंह का स्वागत किया और उन्हें उनके नए कार्यालय तक लेकर गए। एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा- नशा खत्म करना और बदमाशों पर नकेल कसना उनका पहला काम रहेगा।
बता दें कि, जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी के तौर पर तैनात किए गए गुरमीत सिंह जालंधर में पहले भी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी जालंधर में दोबारा वापसी से पहले उनके पास फिरोजपुर रेंज के विजिलेंस के एसएसपी के तौर पर चार्ज था।