क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात के थाना करतारपुर पुलिस ने लूट के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त कर लिया गया है।
जानकारी देते हुए एस एस पी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि 30 जनवरी 2025 को सुबह करीब 5:00 बजे शिकायतकर्ता अरमान सूद पुत्र रमेश सूद निवासी भिखीविंड रोड अपने भाई रिशव सूद के साथ वैष्णो ढाबा के पास खड़ा था। पीड़ित आस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहा था और उसके पास पासपोर्ट और 3 लाख रुपए नकद थे।

ऑल्टो कार में सवार दो व्यक्तियों ने पीड़ित को धमकाया और पैसे व पासपोर्ट छीनकर भाग गए। जांच से पता चला है कि आरोपियों ने अपने लक्ष्य की पहचान करने के बाद डकैती की सावधानीपूर्वक योजना बनाई थी। वे क्षेत्र में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने वाले लोगों की आवाजाही पर नजर रख रहे थे। अपराध में प्रयुक्त ऑल्टो कार भी बरामद कर ली गई है, जिससे क्षेत्र में इसी प्रकार की घटनाओं की जांच के लिए और सुराग मिलेंगे।
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान करनजीत सिंह पुत्र मुख्तार सिंह, निवासी गांव छबलवाड़ी, थाना खिलचिया, जिला अमृतसर और सतनाम सिंह पुत्र सोहन लाल, निवासी गांव बचड़े, थाना सिटी तरनतारन, जिला तरनतारन के रूप में हुई है।आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच के लिए उनकी पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।

