क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर पुलिस ने दो यूट्यूबरों के खिलाफ FIR दर्ज की है। ये FIR यूट्यूब चैनल चलाने वाले दमन ढींगरा और मनप्रीत सिंह पर थाना सदर में गांव फोलड़ीवाल, सदर के रहने वाले विकटर गोल्ड पुत्र विलसन के बयानों पर दर्ज की गई है।
पुलिस को दिए गए बयानों में फोलड़ीवाल के रहने वाले विकटर गोल्ड ने कहा कि, आरोपियों ने अपने सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है। आरोपियों ने अपने चैनल पर एक वीडियो अपलोड की।
जिसमें उसने ईसाई समाज के बारे में गलत शब्दावली का इस्तेमाल किया। साथ ही पास्टर अंकुर नरूला के खिलाफ भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी दमन और मनप्रीत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई