क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर पुलिस ने पंजाब रोडवेज के तीन कर्मचारियों को 55 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम एक गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के पास चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक व्यक्ति दिखाई दिया जोकि पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया तथा हाथ में पकड़ा हुआ पॉलीथीन लिफाफा छोड़ वहां से भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने तुरंत काबू कर लिया।
पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए अजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र अवतार सिंह निवासी संजय गांधी नगर वार्ड नंबर 13 मक्खू फिरोजपुर हाल निवासी एच. 121/4 मोहल्ला अमरगढ़ बशीरपुरा रामा मंडी जालंधर को हिरासत में लिया गया तथा उसके द्वारा फेंके गए काले पॉलीथीन लिफाफे से 5 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 और बाद में एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत एफआईआर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 6 जालंधर में दर्ज की गई थी।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी अजीत सिंह उर्फ राजू, ने कबूल किया कि अजीत सिंह उर्फ राजू दीपक शर्मा पुत्र वरिंदर कुमार शर्मा निवासी एम. 89 शहीद भगत सिंह नगर कॉलोनी जालंधर और दीपक शर्मा, कीरत सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रीतम सिंह निवासी सुल्तानविंड थाना दोबुर्जी जिला अमृतसर जो पंजाब रोडवेज डिपो जालंधर 2 में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, भी इस जघन्य अपराध में शामिल थे।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 ग्राम हेरोइन, 20 छोटे खाली प्लास्टिक लिफाफे तथा 01 छोटी इलैक्ट्रॉनिक वजन तोलने वाली मशीन बरामद की गई।