क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में जबरन वसूली और धमकाने के मामले में आरोपी अजयपाल सिंह उर्फ निहंग को गिरफ्तार किया है। एफआईआर नंबर 41, दिनांक 13 मार्च 2025, पुलिस स्टेशन भार्गो कैंप में दर्ज की गई थी, जिसमें अजयपाल समेत कई आरोपी शामिल थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने भार्गो कैंप क्षेत्र में दुकानदारों को हथियार दिखाकर धमकाया और जबरन पैसे वसूले। पुलिस ने अजयपाल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जालंधर को सुरक्षित बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।