क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मुख्य आरोपी सैय्यद अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले जालंधर के दो युवकों — सतीश उर्फ काका और हैरी को 12 घंटे के भीतर हिरासत में लिया गया था। डीजीपी ने बताया कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और इसके नेटवर्क से जुड़े अपराधियों जैसे जीशान अख्तर, शहजाद भट्टी और लॉरेंस बिश्नोई ने रची थी।