क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : : पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने वारदात के मुख्य आरोपी को नोएडा से तीन पिस्तौल और मैगजीन सहित गिरफ्तार करके दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हरजिंदर सिंह वालिया उर्फ मनी के बयानों पर थाना रामा मंडी जालंधर में मुकदमा नंबर 03 तारीख 04.01.2025 धारा 103/109 बीएनएस, 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि वालिया ने बताया कि दिनांक 03/04.01.2025 की रात्रि को उसके दोस्त विनय तिवारी पुत्र सिपाही तिवारी निवासी उत्तम सिंह नगर बस्ती शेख जालंधर तथा शिवम पुत्र अश्वनी कुमार निवासी हाउस नंबर 556-बी नजदीक पार्क मोता सिंह अपने दोस्त मुनीश कुमार उर्फ मनी के साथ उसके घर आए और कहा कि उन्हें सुबह 5 बजे होशियारपुर जाना है। स्वप्न शर्मा ने बताया कि वालिया ने बताया कि उनमें से तीन लोगों ने कमरे में किसी बात को लेकर बहस शुरू कर दी जिसके बाद वह सो गए।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुबह करीब चार बजे वालिया ने गोलियों की आवाज सुनी और मुनीश कुमार मनी मीठापुरिया को अपने दोस्तों विनय तिवारी और शिवम पर गोलियां चलाते देखा। उन्होंने बताया कि विनय तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवम की मौत जालंधर के सिविल अस्पताल ले जाते समय हुई। स्वप्न शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीक और मानवीय बुद्धिमत्ता से मामले की जांच शुरू की, जिसके बाद आरोपी मुनीश कुमार उर्फ मनी मीठापुरिया को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से तीन 32 बोर पिस्तौल और मैगजीन बरामद की गईं। स्वप्न शर्मा ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है तथा विस्तृत जानकारी बाद में दी जाएगी।