जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नई चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियारा ने संभाला पदभार

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की नवनियुक्त चेयरपर्सन राजविंदर कौर ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर पंजाब आम आदमी पार्टी के प्रधान और मंत्री अमन अरोड़ा, कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह, विधायक बलकार सिंह और जालंधर सेंट्रल के एमएलए रमन अरोड़ा मौजूद रहे।

नेताओं ने राजविंदर कौर को लड्डू खिलाकर बधाई दी, अपनी नियुक्ति पर राजविंदर कौर ने सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल का आभार जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं को सम्मान देती है और पंजाब तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment