क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के हरगोबिंदपुर नगर इलाके में शुक्रवार देर रात एक हेयर ड्रेसर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मोगा जिले के गांव दत्ता के रहने वाले विजय कुमार (पुत्र काला राम) के रूप में हुई है। विजय उस सैलून का मालिक था, जहां यह घटना घटी।
घटना तब सामने आई जब एक युवक सैलून में बाल कटवाने पहुंचा और उसने विजय को फंदे से लटका हुआ देखा। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों का जमावड़ा लग गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विजय कुमार उस सैलून का मालिक था। आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।

