क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर कैंट निवासी भाजपा नेता भरत अटवाल उर्फ़ जॉली कि पत्नी सुनैना ने देर रात आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। करीब 07 महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। सुनैना की मौत की खबर मिलते ही उसके मायके परिवार व अन्य रिश्तेदार जालंधर कैंट पहुंचे। उनका आरोप है कि ससुराल वाले शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग कर सुनैना को प्रताड़ित कर रहे थे।
इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए परिवार के बयानों पर मृतका के पति जौली, शोभा राम,सोनिया,मोनिका,मनीषा,जपजी सुख के खिलाफ थाना कैंट में धारा BNS 80,3 (5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।