क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर के एक क्लब में पार्टी के बाद शहर के कारोबारियों के बीच झगड़ा हो गया। ईस्टवुड विलेज के मालिक त्रिवेणी मल्होत्रा के बेटे दिव्यांश और भतीजे मानव पर कांच की बोतल से हमला किया गया, जिसमें दोनों घायल हो गए। मानव की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आरोप 66 फीट रोड के कारोबारी चावला और मॉडल टाउन के भाटिया पर है। CCTV फुटेज में दोनों मारपीट करते दिख रहे हैं। मामला थाना डिवीजन नंबर-4 में दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के बाद FIR दर्ज करने की बात कही है।