क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :जालंधर में जागो पार्टी के दौरान की गई हवाई फायरिंग में व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी पहचान परमजीत सिंह (45) साल वासी गोराया के रूप में हुई है। जो गांव के मौजूदा सरपंच का पति बताया जा रहा है। जिसका पुलिस को बताए बिना संस्कार कर दिया गया। हालांकि परिवार ने पुलिस से कहा है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
सारे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है। इससे मामले के ऊपर से पर्दा उठ गया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा सकता है कि एक युवक हवाई फायर कर रहा है। अचानक फायरिंग करते व्यक्ति दूसरे व्यक्ति उसके पास आ जाता है। जिसके बाद ये हादसा हो जाता है अब इसे लेकर थाना गोराया की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की फिलहाल तलाश की जा रही है।
फिल्लौर हल्के के डीएसपी सरवण सिंह बल ने कहा- फिलहाल मामले में पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं। जांच के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। फायरिंग करने वाले युवक का वेपन भी कब्जे में लिया जाएगा।