क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल :: पंजाब के जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है. फिल्लौर में एक किन्नर ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। किन्नर की पहचान हसीना महंत वासी इंद्रा कॉलोनी की रहने वाली के रूप में हुई है। क्राइम सीन पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर में भेज दिया है।
जानकारी मुताबिक पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। यह सारा घटनाक्रम होली वाले दिन हुआ। जब लोगों को सुसाइड की जानकारी मिली तो तुरंत महंत के भतीजे और पुलिस को जानकारी दी गई।
हसीना महंत अपने भतीजा अखिलेश और भजीती ज्योति उसके साथ इंद्रा कॉलोनी में उसके साथ रहते थे। अखिलेश ने होली वाले दिन शाम को अपने गांव जाना था। जब वह ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहा था तो उसे गांव के ही एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने बताया कि हसीना महंत ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद मामले की जानकारी गांव के सरपंच और पुलिस को दी गई।
वहीं आसपास के लोगों के मुताबिक पता चला है कि हसीना महंत पिछले काफी समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रही थी। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है। वहीं, मामले के जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा अखिलेश और ज्योति से पूछताछ की जा रही है। मामले में हर पहलू की जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।