क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर देहात पुलिस के SSP डॉ. अंकुर गुप्ता, आईपीएस के निर्देशानुसार समाज के बुरे तत्वों, नशा तस्करों, लुटेरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ जालंधर देहात की पुलिस टीम ने 150 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
इस बारे में जानकारी देते डॉ. अंकुर गुप्ता आईपीएस एसएसपी जालंधर देहात ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए अपराध करने वाले संदिग्धों की तलाश में जालंधर-देहात के एएसआई पिपल सिंह के नेतृत्व में सीआईए स्टाफ की एक विशेष टीम को आदमपुर हलके में भेजा गया था।
पुलिस पार्टी आदमपुर से होते हुए गांव ड्रोली कलां जा रही थी। पुलिस पार्टी गांव ड्रोली कला के गेट पर पहुंची और गांव ड्रोली खुर्द की ओर जाने वाले लिंक रोड पर एक युवक एक्टिवा के साथ खड़ा दिखाई दिया। जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर एक्टिवा स्टार्ट कर भागने लगा। संदेह होने पर एएसआई पिपल सिंह ने साथी कर्मचारियों की मदद से उक्त एक्टिवा चालक को रोका और उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम मंजीत सिंह उर्फ चप्पी निवासी गांव हदोवाल कला थाना चबेवाल जिला होशियारपुर बताया।
तलाशी दौरान पुलिस पार्टी को युवक की एक्टिवा में से 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ के दौरान मंजीत सिंह उर्फ चप्पी बताया कि चबेवाल निवासी बिंदर नाम का उसका एक दोस्त, जो इस समय विदेश में अमेरिका में बैठा है वो उसे हेरोइन सप्लाई करता है और मंजीत सिंह उर्फ चप्पी उस हेरोइन को जालंधर/होशियारपुर एरिया में रिटेल में बेचता है। आरोपी को मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा। और आगे की पूछताछ कर बनती क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।