क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर में स्वीमिंग पूल में नहाते समय पानी में डूबने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। जानकारी देते हुए मृतक माधव के पिता ने बताया कि उनका बेटा 4 दोस्तों के साथ सन सिटी कॉलोनी स्थित रॉयल स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। लेकिन रात 9 बजे तक माधव घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की। माधव के दोस्तों से भी पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि सभी मिलकर पूल में गए थे।
उसके बाद परिजन उसे ढूंढते हुए स्विमिंग पूल में पहुंचे। वहां लगे CCTV कैमरे चेक किए तो बच्चे के डूबने का खुलासा हुआ। CCTV के मुताबिक, शाम 6.07 पर माधव ने स्विमिंग पूल में आखिरी छलांग लगाई थी। इसके बाद माधव बाहर नहीं आया। परिजनों ने पूल में तलाश की तो माधव बेसुध हालत में मिला। इसके तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यह स्वीमिंग पूल बिना किसी लाइसैंस के चलाया जा रहा है जिसका मालिक बलजीत सिंह लड्डू है। इस स्वीमिंग पूल में नहाने गए बच्चों की कोई पर्ची या रसीद नहीं काटी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।