जालंधर वेस्ट के वार्ड नं 46 से जीते आजाद उम्मीदवार तरसेम लखोत्रा और भाजपा की कबीर नगर से जीती वार्ड 63 से सुलेखा भगत भी आप में शामिल हो गई। इससे पहले वह वार्ड नं 46 की कांग्रेसी पार्षद मनमीत कौर, वार्ड नं 65 के कोंग्रेसी पार्षद प्रवीण वासन और वार्ड नं 81 से निर्दलीय पार्षद सीमा रानी भी आप में शामिल हो गए है। आप के पास अब जालंधर में 43 पार्षद हो गए हैं। इसके साथ ही ‘आप’ ने बहुमत का आंकड़ा भी पूरा कर लिया है।

Posted inJalandhar