जालंधर देहात के थाना आदमपुर की पुलिस पार्टी ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करके उसके पास से 40 ग्राम हेरोइन बरामद करके सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए कुलवंत सिंह (PPS) उप पुलिस अधीक्षक सब-डिवीजन आदमपुर ने बताया कि दिनांक 26.01.2025 को एएसआई परमजीत सिंह, चौकी इंचार्ज अलावलपुर सहित पुलिस पार्टी अलावलपुर से किशनगढ़ साइड जा रही थी।
जब वे बस स्टॉप के सामने अनाज मंडी में पहुंचे अलावलपुर के बस स्टॉप पर उन्होंने एक युवक को खड़ा देखा, पुलिस पार्टी को देख उक्त युवक घबरा गया। उसने अपने हाथ में पकड़ा लिफाफा बस अड्डे के शेड में फेंक दिया और तेजी से अनाज मंडी की तरफ चल दिया। चौकी इंचार्ज ने बिना कुछ सोचे समझे गाड़ी रुकवा ली और अपने साथी कर्मचारियों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम आशीष कुमार उर्फ धामी निवासी अमृतसर बताया।
जब आशीष कुमार द्वारा फेंके गए लिफाफे को उठाया और लिफाफे की तलाशी तो उसमे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । जिस पर मुकदमा संख्या 14 दिनांक 26.01.2025 धारा 21(बी)-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन आदमपुर, जिला जालंधर में दर्ज किया गया और आरोपी को दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधानों के अनुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।