जालंधर में नशा तस्कर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई, पहला फ्लोर गिराया

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read
Action taken on illegal construction of drug smuggler in Jalandhar

जालंधर के बाबा बुड्ढा जी नगर, दकोहा में पुलिस ने नशा तस्कर राजन उर्फ नाज्जर के घर पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, तस्कर ने अपनी काली कमाई से घर का पहला माला (फ्लोर) अवैध रूप से बनाया था, जबकि नीचे वाला फ्लोर नक्शे के मुताबिक था। इसी कारण पुलिस ने मजदूरों की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। गौरतलब है कि राजन के खिलाफ ड्रग के पांच केस दर्ज है।

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment