क्राइम खबरनामा गौरव नागपाल, जालंधर: जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। 25 जनवरी को रेड करने गई जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की सीआईए स्टाफ की टीम पर हमलावरों ने गोलियां चला दी और फरार हो गए। जानकारी मुताबिक थाना भरगो कैंप में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में CIA स्टाफ की टीम रेड करने के लिए बलदेव नगर इलाके में गई थी। जब रेड करने टीम पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया और मौके से फरार हो गए। भागते समय आरोपियों ने हवा में गोलियां भी चलाईं।
इस मामले में पुलिस ने बलदेव नगर के रहने वाले धरमिंदर पुत्र मोहन लाल, जैमल नगर के रहने वाले शेखर पुत्र मोहन लाल, लम्मा पिंड निवासी आकाश सहोता उर्फ कालू, धनकिया मोहल्ला के रहने वाले करण कुमार उर्फ कन्नी रवि कुमार पुत्र राजिंदर कुमार निवासी मोहल्ला बलदेव नगर, मनीष पुत्र विक्रम निवासी विनय नगर, शिष्य, रित्ताई, मथु निवासी बलदेव नगर सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

