कमिश्नरेट पुलिस ने 15 दिन के ऑपरेशन के दौरान लंडा गैंग के 5 शूटरों को किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद 

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
3 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल,  पुलिस आयुक्त जालंधर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट ने खूंखार लांडा गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो सीमा पार हथियारों और नशीली दवाओं की तस्करी और सुपारी हत्या और जबरन वसूली के कई मामलों में शामिल थे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जतिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ दिन पहले गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, भूपिंदर सिंह उर्फ ​​बंटी और जगरूप सिंह उर्फ ​​जोपा को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि आगे की जांच के आधार पर पुलिस ने लंडा गिरोह के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों से करीब 4 विदेशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर, 2 मैगजीन और 2 कारतूस बरामद किए हैं। इस संबंध में सिटी पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की पहचान जश्नप्रीत सिंह उर्फ ​​काला पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव रोड़ीवाल थाना चोहला साहिब तरनतारन, गुरशरण सिंह पुत्र स्वर्गीय बलविंदर सिंह निवासी गांव रोड़ीवाल थाना तरनतारन, हरमनजीत सिंह उर्फ ​​हरमन पुत्र गुरबख्श सिंह निवासी गांव टांडा थाना गोइंदवाल साहिब तरनतारन, गुरबाज सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी गांव गुंटी था. जिला तरनतारन और अमृतपाल सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव रोड़ीवाल हरिके पतन जिला तरनतारन के तौर पर हुई है।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला है कि जश्नप्रीत सिंह लखबीर लांडा के निर्देश पर काम कर रहा था और पाकिस्तान से हथियार आयात कर रहा था, हथियारों की आपूर्ति कर रहा था और लखबीर सिंह के निर्देश पर जासूसी कर रहा था. वह हत्या जैसी कुछ घटनाओं को अंजाम देने की भी योजना बना रहा था. इसी तरह, उन्होंने कहा कि गुरशरण सिंह भी जश्नप्रीत सिंह की तरह ही गतिविधियों में शामिल था, जिसकी जांच के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से कुछ विदेशी हथियार बरामद किए थे.

पुलिस आयुक्त ने कहा कि हरमनजीत सिंह उर्फ ​​हरमन लखबीर सिंह लंडा से जुड़ा था और तरनतारन, अमृतसर और जालंधर में व्यापारियों जैसी प्रमुख हस्तियों से जबरन वसूली में शामिल था। उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह भी लखबीर सिंह उर्फ ​​लांडा के संपर्क में था और उसके निर्देशानुसार उसके साथ गंभीर अपराधों से संबंधित अन्य आपराधिक साजिशों को अंजाम देता था। स्वपन शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल आठ गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment