क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : बीते दो दिनों में देहात पुलिस के अलग अलग थानों की टीम ने दरिया के किनारों में लाहन तथा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने अलग अलग मामलों में 5.8 हजार लीटर लाहन को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दी और एक को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना मेहतपुर के एस चओ मनजिंदर सिंह ने बताया कि कासो सर्च आप्रेशन दौरान एक्साइज विभाग के साथ मिल कर गांव गोसूवाल टिब्बा में छापेमारी की।
इस दौरान वहां पर लाहन तैयार कर रहे आरोपी सुखदेव सिंह को काबू कर 2 हजार लीटर लाहन के साथ 400 बोतल अवैध शराब बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।
जालंधर देहात पुलिस के SSP डॉ अंकुर गुप्ता ने बताया कि चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारियों को अवैध शराब की तस्करी को लेकर कार्रवाई की सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। विशेष टीमें बना कर समय समय पर इलाकों में सर्च अभि यान चलाए जा रहे हैं। चुनावों में माहौल खराब करने वाले किसी भी शरारती अंसर को बख्शा नहीं जाएगा।