अमृतसर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, शख्स ने अपने ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की, मां, भाभी और भतीजे को उतारा मौत के घाट

अमृतसर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, शख्स ने अपने ही परिवार के 3 लोगों की हत्या की, मां, भाभी और भतीजे को उतारा मौत के घाट

Heart-wrenching incident in Amritsar, youth murdered mother, sister-in-law and nephew with a sharp weapon…

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : अमृतसर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बरामद हुए. जानकारी मुताबिक युवक ने उनकी मां मनबीर कौर, भाभी अवनीत कौर और 2 साल के भतीजे समाप्त की बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर अपनी गिरफ़्तारी दी।इस घटना ने पूरे अमृतसर जिले को हिलाकर रख दिया!

आरोपी की पहचान 37 साल के अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है. वह एयरपोर्ट पर माल ढुलाई का काम करता है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि नशे की लत के कारण आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. जिसकी वजह से वह दिमागी तौर पर परेशान था और नशे का भयंकर आदी था.

प्राथमिक जाँच में यही लग रहा है कि अमृतपाल ने नशे की लत और मानसिक परेशानी में ही अपनी मां, भाभी और भतीजे की हत्या की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. विदेश में रहने वाले उसके भाई को वारदात की जानकारी दे दी गई है. पुलिस ने अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *