जालंधर : शहर को ट्रैफिक जाम से राहत: मेयर वनीत धीर का बड़ा फैसला, 5 जगहों पर बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग

Gaurav Nagpal
Gaurav Nagpal
1 Min Read

क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल , जालंधर : शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए मेयर वनीत धीर ने एक अहम कदम उठाया है। ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए मेयर ने शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की घोषणा की है। इन पार्किंग सुविधाओं को नगर निगम के जोन दफ्तरों की जगह पर तैयार किया जाएगा। खास बात यह है कि इन पार्किंग कॉम्प्लेक्स की सबसे ऊपरी मंजिल पर निगम का जोन दफ्तर भी मौजूद रहेगा।

मेयर वनीत धीर ने जानकारी दी कि ये मल्टी स्टोरी पार्किंग मॉडल टाउन, वीर बबरीक चौक, शहीद भगत सिंह चौक, मदन फ्लौर मिल चौक और लाल रत्तन जोन में बनाई जाएंगी। उनका कहना है कि इन पार्किंग स्थलों के निर्माण से शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगेगी और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा।

मेयर ने यह भी बताया कि इन पार्किंग स्थलों में आम लोग अपने दोपहिया और चारपहिया वाहन आसानी से पार्क कर सकेंगे। इससे न केवल ट्रैफिक की समस्या हल होगी, बल्कि शहर का वातावरण भी ज्यादा व्यवस्थित और स्वच्छ नजर आएगा।

 

#

itree network solutions +91-8699235413
Share This Article
Leave a comment