क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर Sippy Gill का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। सिंगर कनाडा में थे जब ये हादसा हुआ। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में उनकी गाड़ी ‘रूबिकॉन’ पलट गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
गायक ने हादसे का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उनकी कार सड़क पर पलटी हुई नजर आ रही है। सिंगर कार से बाहर निकलने के बाद अपनी हालत के बारे में बता रहे हैं। इस बीच उन्होंने अपने फैंस को एक खास मैसेज भी दिया। उन्होंने कहा कि जीवन एक साहसिक कार्य है, आप कभी नहीं जानते कि क्या होगा। अच्छी बात ये है कि सिप्पी को चोटें कम लगी हैं।