क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब के जालंधर से बेहद दुःखद खबर सामने आयी है। जालंधर-लुधियाना हाईवे पर देर रात गोराया के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी मुताबिक दोनों युवक मोटरसाइकिल पर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पीछे से टक्कर मारी और घसीटते हुए 40 मीटर दूर तक ले गई। इससे मोटरसाइकिल को आग लग गई, जिस कारण दोनों युवकों के शरीर काफी जल गए थे। इसके बाद कार सवार दोनों को बचाने के बजाय मौके से भाग गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना गोराया की पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान करने के लिए फोटो सर्कुलेट कर दिए हैं और अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।