क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: जालंधर के रामा मंडी थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 10:45 बजे एक दर्जन हमलावरों ने तीन भाइयों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में मनदीप सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके भाई मुकेश कुमार और पवन कुमार गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ। आरोपी प्रिंस और उसके साथी काले रंग की स्कॉर्पियो वाहन में मौके पर पहुंचे और मनदीप पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Posted inJalandhar