क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : पंजाब – पंजाब पुलिस ने जीरकपुर स्थित केसी रॉयल होटल में चल रहे एक बड़े जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 25.30 लाख रुपये नकद, 13 मोबाइल फोन और 6 कारें भी जब्त की हैं। इस मामले में होटल के मालिक और मैनेजर को भी नामजद किया गया है।
जीरकपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस छापेमारी की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए बताया कि इस मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
यह कार्रवाई पंजाब में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।