क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : फिल्लौर पुलिस स्टेशन ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब भर में बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
यह गिरोह रात के समय किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी करता है और अब तक वे पंजाब के जालंधर जिले, खन्ना जिले, नवांशहर जिले व अन्य स्थानों से ट्रांसफार्मर तेल चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
आरोपियों की पहचान सन्नी पुत्र जीत राम, निवासी नंगल शामा, मोजिस मसीह उर्फ बल्ली पुत्र तरसेम मसीह, निवासी शामपुरा, थाना सदर बटाला, जिला गुरदासपुर, पवन कुमार उर्फ शनि पुत्र अशोक कुमार निवासी कपूरथला, शत्रुधन पासवान पुत्र राम पासवान निवासी सरमस्तीपुर बिहार हाल निवासी शेखपुरा थाना सिटी कपूरथला के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से एक ट्रक, तीन ड्रम ट्रांसफार्मर तेल से भरे हुए, दो खाली बक्से, रबर पाइप, लोहे का पाइप, एक स्क्रूड्राइवर और एक प्लास्टिक तेल का डिब्बा बरामद लिया है। सभी के खिलाफ फिल्लौर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच जारी है तथा और अधिक खुलासे होने की उम्मीद है।

