क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल : जालंधर के बस्ती गुजां 120 फुटी रोड पर नशा तस्करों और सिटी पुलिस की स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब तस्करों की कार को घेरने की कोशिश की, तो तस्करों ने भागने का प्रयास किया। तस्करों कप रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक, जालंधर सिटी पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने नशा तस्करों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्कर कार लेकर फरार होने लगे। पुलिस ने पीछा कर कार को घेर लिया और टायर पर गोली मारकर गाड़ी रोकी।
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में पुलिस ने जालंधर निवासी नशा तस्कर संदीप उर्फ गिन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर तस्करों की कार खड़ी मिली, जिसके दो टायर पंचर थे और उन पर गोली लगने के निशान थे। हालांकि, फिलहाल किसी भी पुलिस अधिकारी का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

