क्राइम खबरनामा, गौरव नागपाल: कल रविवार को जरुरी मेंटनेंस के कारण 66 केवी चौंक सबस्टेशन बंद रहेगा। इसके अलावा 11 केवी घास मंडी, 11 केवी इंड्रस्ट्रियल राजा गार्डन, फीडर प्रभावित रहेंगे। इस कारण जनक नगर, उजाला नगर, बड़ा बाजार, गुलबीआ मोहल्ला, चोपड़ा कॉलोनी, हर गोबिंद नगर, सत करतार इन्क्लेव, बलदेव नगर, राजा गार्डन आदि में सुबह 5 से 8 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Posted inJalandhar